पलामू: जिले के मनातू जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव ढेर हो गया है। इस एनकाउंटर की पुष्टि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
3 सितंबर को शहीद हुए थे दो जवान
बता दें कि टीएसपीसी नक्सलियों के साथ 3 सितंबर की रात भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पलामू पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर अभियान तेज कर दिया था। इस बार का ऑपरेशन 10 लाख के इनामी और टीएसपीसी सुप्रीमो शशिकांत गंझू को टारगेट कर चलाया जा रहा है।
भारी सुरक्षाबलों की तैनाती
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल समेत करीब 200 से अधिक जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों की टीम जैसे ही मनातू जंगल में घुसी, टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई। मौके से एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है।
टीएसपीसी का गढ़ बना पलामू-चतरा इलाका
टीएसपीसी नक्सलियों ने लंबे समय से पलामू के मनातू-तरहसी और चतरा के सीमावर्ती इलाकों को अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है। नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू के दस्ते में 8 से 10 कुख्यात सदस्य सक्रिय हैं। इनमें इनामी नक्सली मुखदेव यादव और नगीना भी शामिल हैं।
एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि मुठभेड़ में एक बड़े नक्सली को मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए अहम सफलता है। इलाके में सर्च अभियान लगातार जारी है और पुलिस का प्रयास है कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचकर उसे समाप्त किया जा सके।
पलामू: मनातू जंगल में भीषण मुठभेड़, 5 लाख का इनामी TSPC कमांडर मुखदेव यादव ढेर














