बोकारो: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण हार्डवेयर गली में न्यू अग्रवाल गोदाम में भीषण आग लग गई। इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। गोदाम जो आवासीय कार्यालय भी है उसके ऊपरी तल्ले मे फंसे कई लोगो को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया।
मौके पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची। आग बुझाने को लेकर जहां घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले घर के लोग और स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाने के बाद दो दमकल की गाड़ियों के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए थे। मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि गोदाम के आगे कचरा जल रहा था, लगता है उसी आग के चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है। सुमित अग्रवाल ने कहा की इस आगलगी में करीब 75 लाख रूपये की क्षति हुई है।