---Advertisement---

बोकारो: इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, दो दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

On: March 29, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण हार्डवेयर गली में न्यू अग्रवाल गोदाम में भीषण आग लग गई। इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। गोदाम जो आवासीय कार्यालय भी है उसके ऊपरी तल्ले मे फंसे कई लोगो को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया

मौके पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची। आग बुझाने को लेकर जहां घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले घर के लोग और स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाने के बाद दो दमकल की गाड़ियों के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए थे। मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि गोदाम के आगे कचरा जल रहा था, लगता है उसी आग के चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है। सुमित अग्रवाल ने कहा की इस आगलगी में करीब 75 लाख रूपये की क्षति हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now