---Advertisement---

रांची के इरबा में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, धमाके से मचा हड़कंप

On: September 19, 2025 6:33 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के इरबा इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से काले धुएं का गुबार उठता देखा। कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फैक्ट्री की खिड़कियां और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

आग लगते ही आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के आसपास बसे छोटे-छोटे मकानों को खाली कराया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। समय रहते रेस्क्यू होने के कारण किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। फायर ब्रिगेड के जवान घंटों तक मशक्कत करते रहे, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पूरी तरह से नियंत्रण पाने में कठिनाई हो रही थी। दूर-दूर तक धुआं और आग की लपटें साफ दिखाई दे रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरुआत में फैक्ट्री से सिर्फ धुआं उठ रहा था, लेकिन अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी केमिकल रिएक्शन की वजह से लगी हो सकती है। जांच टीम ने फैक्ट्री से सैंपल लिए हैं और कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है।

हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now