---Advertisement---

लोहरदगा: पेड़ से टकराई बारातियों से भरी गाड़ी, एक बच्ची की मौत; 7 घायल

On: May 18, 2025 11:36 AM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप शनिवार (17 मई) की देर रात शादी समारोह से लौट रही बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार सात लोग घायल हो गये हैं। वहीं इलाज के क्रम में एक बच्ची की मौत हो गई। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया है।

पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से बाराती वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सेन्हा कब्रिस्तान के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और रोड के किनारे एक पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि गाड़ी में सवार लोग घायल हो गये। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now