गढ़वा: गढ़वा–रंका विधानसभा क्षेत्र में बीते 22 अगस्त से बसपा का बदलाव यात्रा निरन्तर जारी है। उसी कड़ी में रविवार को 24वां दिन रमकंडा प्रखण्ड के बैरिया, दूर्जन, बनखेता, बारवा पंचायत सहित रमकंडा मुख्य बाजार पहुंचा। जहां नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपने सम्बोधन में बसपा नेता अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने सर्वप्रथम सभी माताओं बहनों को प्रकृति का पर्व करमा पूजा का बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा वो समय चला गया वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।

अब बहुजन समाज पार्टी के सिपाही काफ़ी जागरुक हो गए हैं और ओ अपने हक अधिकार के लिए आवाज़ भी उठाना भलीभांति जानने लगे और कुछ लोगो मे जागरूकता की कमी हैं। उन्हें गरीब का बेटा अजय मेटल इस बदलाव यात्रा के माध्यम से जगाने का निवेदन कर रहा है। अजय मेटल हर जाति वर्ग के गरीब वंचित लोगों के आवाज़ बनने के लिए खून पसीना एक कर देगा और पूंजीपतियों के उस परंपरा को बदल देंगे। अब बीएसपी का संकल्प है”वोट भी हमारा और राज भी हमारा” बसपा के कार्यकर्ता विधानसभा वार बदलाव यात्रा के तहत यहां पहुंचे, जहां आम लोगों से सहयोग मांगा गया। सभा में आगे यह भी कहा कि देश में 70 सालों से ज्यादा आबादी वालों की सरकार कभी नहीं बनी और कम संख्या वाले लोग राज कर रहे हैं। दबे एवं पिछड़े लोगों की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है।

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में दो बार भाजपा की विधायक द्वारा विकास के नाम पर केवल ढिंढोरा पीटा गया है। विकास किसका हुआ है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है, सब दिखाई पड़ता है। अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, वोट भी हमारा होगा और राज भी हमारा चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो झामुमो सरकार अभी है, उसका किसी भी स्थिति में समाज को शिक्षा, पिछड़ा एवं नौकरी के क्षेत्र में कहीं कोई योगदान नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आनन फानन में कई तरह की योजनाएं लांच कर रही है जो सक्सेस नहीं है सिर्फ़ लूट है। अभी अभी उत्पाद सिपाही की भर्ती हो रहीं दस दस किलोमीटर बेरहमी से दौड़ा कर दर्जनों गरीब के बेरोजगार बच्चो की मौत हो गई। आख़िर ये जिम्मेवारी किसकी है, यह दुर्भाग्य है। यही वजह है कि अब इनलोगो को बदलना आवश्यक है।
