विजय बाबा
पालकोट: गुमला के पालकोट थाना अंतर्गत बघिमा में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंद्र मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसिया एसडीपीओ नजीर अख्तर, पालकोट प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा, थाना प्रभारी तरुण कुमार और विजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से माताजी की पूजा-अर्चना और फीता काटकर किया। इसके बाद नागपुरी और भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
एसडीपीओ बोले — भयमुक्त होकर उठाएं मेले का आनंद
मुख्य अतिथि नजीर अख्तर ने अपने संबोधन में कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि बघिमा के इस ऐतिहासिक इंद्र मेला में शामिल होने का अवसर मिला। दर्शक निश्चिंत होकर मेले का आनंद लें, सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है।”
वहीं, पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि, “कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा उपद्रव करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस प्रशासन की सराहनीय पहल — पहली बार हेल्प डेस्क और CCTV निगरानी
इस वर्ष पहली बार पुलिस प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई, जिसे मेन गेट पर स्थापित किया गया था। किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा रही थी।
एसडीपीओ नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा और थाना प्रभारी तरुण कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।
महिला पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी से महिलाएं निश्चिंत होकर मेले का आनंद लेती दिखीं। बस स्टैंड से लेकर मेला टांड़ तक CCTV कैमरे लगाए गए, जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।
नागपुरी और भोजपुरी संगीत पर झूमे लोग
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की भक्ति गीतों से हुई, जिसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी और भोजपुरी गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति दी। रातभर लोग संगीत की धुनों पर थिरकते और झूमते नजर आए।
समिति और स्वयंसेवक लगातार सक्रिय
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उत्तम साहू, सचिव अमन साहू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू, संरक्षक अशोक साहू और अन्य पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों को विशेष निर्देश दिए थे कि वे मेले में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। समिति के स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से ड्यूटी निभाते नजर आए, जिससे लोगों में प्रशासन और समिति के प्रति विश्वास बढ़ा।
इंद्रदेव की पूजा के साथ उमड़ा जनसैलाब
स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार, अच्छी बारिश और समृद्ध फसल की कामना के लिए इंद्रदेव की पूजा का यह आयोजन सदियों पुरानी परंपरा है।
दुर्गा पूजा और विजयादशमी के बाद द्वादशी तिथि को यह मेला आयोजित किया जाता है। इस बार भी बघिमा, पालकोट, गुमला, सिमडेगा, रांची समेत आसपास के जिलों से लाखों की भीड़ उमड़ी।
समिति ने जताया आभार
मेला संपन्न होने के बाद श्री दुर्गा पूजा समिति बघिमा ने पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सहयोगियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तन-मन-धन से योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की गई।
प्रमुख पदाधिकारी
उत्तम साहू (अध्यक्ष), अमन साहू (सचिव), जितेंद्र साहू (कोषाध्यक्ष), राजेश साहू, अशोक साहू (संरक्षक), सूरज साहू, संजय साहू (विधायक प्रतिनिधि), दुर्गा सिंह, सावन लोहरा, सत्यजीत साहू, अमन विकास, शिशिर कुमार, विकास कुमार, सरयू साहू, रुपेश साहू, मनोज साहू सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।














