---Advertisement---

हिंडालको मूरी में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

On: August 16, 2025 10:20 AM
---Advertisement---

मूरी:- हिंडालको इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के यूनिट हेड श्री संदीप पाटिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।

अपने संबोधन में श्री पाटिल ने सभी मूरी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। कंपनी के सुरक्षा गार्ड,अग्निशमन विभाग, एबीएचएस स्कूल के बच्चे तथा गृहिणियों ने उत्साहपूर्वक परेड में भाग लिया।

परेड का निरीक्षण यूनिट हेड श्री संदीप पाटिल द्वारा किया गया, जिसमें सुरक्षा अधिकारी श्री श्याम कुमार ने उन्हें सभी परेड टुकड़ियों का क्रमवार परिचय कराया। परेड अत्यंत ही मनमोहक रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर हिंडाल्को यूनिट के सभी अधिकारी, कॉलोनी के निवासी तथा आसपास के क्षेत्रों से आए अनेक लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा श्रीवास्तव ने किया, जिससे आयोजन अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।हिंडाल्को मूरी परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया कि उद्योग और समाज मिलकर देश की प्रगति के लिए एकजुट हैं।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now