ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: श्री रामनवमी त्योहार के अवसर पर बानो प्रखंड के रायकेरा गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 01:00 बजे से बिरहुली करजटोली होते हुए कोहीपाट हुरदा पटातिरील गेरदा से गेनमेर तक 20 किलोमीटर शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में एक पिकअप वैन,एक ट्रैक्टर एवं सैकड़ों बाइक के साथ लगभग 300 लोग शामिल हुए। शाम 04 बजे से हनुमान मंदिर रायकेरा के प्रांगण में शौर्य प्रदर्शन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

विजेता प्रतिभागियों को तलवार देकर पुरस्कृत किया गया जो इस प्रकार है:-


तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फुलचंद महतो (हुरदा), द्वितीय पुरस्कार दुसा सिंह (बरटोली) एवं नरेन्द्र सिंह (मरानी), तृतीय पुरस्कार रामलगन सिंह (चारटोली)

भाला फेंकने में:-
प्रथम:अनूज देहरी (बरटोली)
द्वितीय:तिलेशरण बड़ाइक (ओहदार टोली) एवं
तृतीय: नरेंद्र सिंह (मरानी)

गुलेल से निशाना साधने में:-
बासुदेव सिंह (भोक्ता बेड़ा) को प्रथम पुरस्कार।

तलवार भांजने में श्रीमती सोमारी देवी (अम्बा टोली) को प्रथम पुरस्कार एवं लाठी शिक्षा में उनके दल के द्वारा सुंदर मनोरंजक कार्यक्रम के प्रदर्शन के लिए लाठी गुरु श्री बाल किशुन सिंह जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भक्ति संगीत में नृत्य करने वाली भारती कुमारी के दल को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।


‌शोभा यात्रा में राम लक्ष्मण  सीता एवं हनुमान के वेश में क्रमशः गायत्री कुमारी, सुनीता कुमारी, गंगा कुमारी एवं सोनू मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।


कार्यक्रम में विजेता सभी प्रतिभागियों को श्री रामनवमी पूजा समिति की ओर से तलवार देकर सम्मानित किया गया। हजारों महिला पुरुष एवं बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन जी, सचिव अर्जुन जी एवं कोषाध्यक्ष धनंजय जी मंच में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण के शिवशरण जी के द्वारा किया गया।


पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन जी, सचिव अर्जुन जी एवं कोषाध्यक्ष धनंजय जी मंच में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण के शिवशरण जी के द्वारा किया गया।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने वालों में गेरदा थाना प्रभारी जी, श्री गुरुदत्त जी,मदन जी,रामलगन जी,ओमीन जी,कृष्णा जी, योगेन्द्र जी, सुरज सोनी जी, श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं श्रीमती सोमारी देवी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *