सिमडेगा: श्री रामनवमी त्योहार के अवसर पर बानो प्रखंड के रायकेरा गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 01:00 बजे से बिरहुली करजटोली होते हुए कोहीपाट हुरदा पटातिरील गेरदा से गेनमेर तक 20 किलोमीटर शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में एक पिकअप वैन,एक ट्रैक्टर एवं सैकड़ों बाइक के साथ लगभग 300 लोग शामिल हुए। शाम 04 बजे से हनुमान मंदिर रायकेरा के प्रांगण में शौर्य प्रदर्शन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
