पलामू: “राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी” पर रेड़मा वासी झुमते नजर आए। अवसर था भगवान श्री राम के बारात का। रेड़मा ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को श्री राम चरित मानस यज्ञ के तृतीय दिवस पर श्री राम जानकी विवाह संपन्न हुआ। इसके पूर्व निर्माणाधीन श्री परशुराम भगवान के मंदिर परिसर से श्री राम भगवान की भव्य बारात निकाली गई। बारात में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। पारंपरिक गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ भगवान के बाराती झुमते हुए रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचे। जहां पारंपरिक विधि विधान से भगवान श्री राम जानकी का विवाह संपन्न कराया गया।शोभा यात्रा में श्री राम दरबार की भव्य झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
