---Advertisement---

बिशुनपुरा: शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न, श्रीराम जानकी रथ के साथ निकला भव्य जुलूस

On: April 7, 2025 6:09 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में चैत्र रामनवमी का त्यौहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर सुबह से ही लोग पूजा की तैयारी में दिखे। अहले सुबह गांधी चौक पर विश्व हिंदु परिषद के तत्वाधान में शस्त्र पूजन किया गया। वहीं दोपहर 3 बजे से नवयुवक संघ के द्वारा श्री राम जानकी रथ के साथ रामनवमी जुलुस निकाली गई। इस दौरान पूरा प्रखंड भक्तिमय माहौल में नजर आया। वहीं प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पतिहारी में प्रशासन के मौजूदगी में ग्राम देवी धाम का पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।


झंडा मिलान कार्यक्रम में उमड़ा श्री राम भक्तों का हुजूम


रामनवमी के शुभ अवसर पर सुबह शस्त्र पुजन के बाद महावीरी झंडों के साथ बजरंग अखाड़ा महुली, बिशुनपुरा श्री राम सेना विष्णु मंदिर पोखरा चौक रामनवमी अखाड़ा, मँझिआंव प्रखंड के दवनकारा अखाड़ा, समेत बिशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पारम्परिक हथियारों के साथ राम भक्त अपने- अपने जुलूस को लेकर कोचेया स्थित गांधी चौक पहुंचे। जहां झंडा मिलान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महावीरी झंडों को लहराते हुए अखाड़े में राम भक्तों ने पारम्परिक हथियार व डंडों के साथ करतब करते हुए शौर्य प्रदर्शन किया। वहीं रामनवमी पर्व को लेकर बिशुनपुरा व्यवसाई संघ रौनियार समाज के द्वारा नई बाजार शंकर मोड़ पर रामभक्तों हेतु सरबत और लड्डू की व्यवस्था किया गया था। वहीं व्यवसाई संघ रौनियार समाज के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह, जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी तथा पत्रकार सहित कमिटी के अन्य सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद


पूरे कार्यक्रम में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह अपने पुलिस दल बल के साथ मुस्तैद रहे। वहीं रामनवमी को लेकर प्रखंड के सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद रहे।

गांधी चौक स्थित नन्दुलारी सेवा संस्थान सह मित्र मंडली द्वारा जल पान का किया गया व्यवस्था


राम नवमी के शुभ अवसर पर गांधी चौक के पास राम भक्त के लिए नन्दुलारी सेवा संस्थान सह मित्र मंडली द्वारा जल पान का व्यवस्था किया गया। वहीं संस्थान के द्वारा अखाड़ा के अध्यक्ष, सदस्य एवं सम्मानित गार्जियन जैसे गढ़वा जिला धर्माचार्य श्री श्याम बाबा एवं प्रशासन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें संस्थान के मेंबर रंजीत गुप्ता, रितेश रंजन गुप्ता, राकेश प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, निखिल सिंह, नंदू प्रसाद गुप्ता, डॉ. एस के वर्मा, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, अजय प्रसाद यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

जुलूस में कौन- कौन रहे उपस्थित

वहीं श्री रामनवमी जुलुस कार्यक्रम में उक्त सहित जिला धर्माचार्य राधेश्याम पांडेय, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, ललन प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र दीक्षित, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता, प्रशान्त गुप्ता, मनोज गुप्ता, सचिन विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा, राजू ठाकुर, जितेन्द्र चंद्रवंशी, ज्वाला मेहता, जितेन्द्र गुप्ता, अजय राम सहित हज़ारों की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now