अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय सह हाई स्कूल के मैदान में बिशुनपुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरे दिन रेणुकूट व श्री बंशीधर नगर(नगर उंटारी) के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें श्री बंशीधर नगर क्रिकेट टीम ने रेणुकूट की टीम को 60 रनों से जोरदार मात दी। वहीं मैन ऑफ द मैच गोलू थापा को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने हेतु सैकडों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।
