---Advertisement---

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सिसई से यात्रियों का जत्था रवाना, 50 श्रद्धालु करेंगे शाही स्नान; अयोध्या-काशी के भी करेंगे दर्शन

On: January 21, 2025 3:32 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): मंगलवार शाम को सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के कुदरा, भदौली, गुरुगांव, निमड़ा, बुढ़का, सिसई के अलावे विभिन्न गांवों से लगभग पचास कि संख्या में श्रद्धालुगण प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए टुकटुक ट्रैवल्स सिसई से रवाना हुए।

दार्शनिक व धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में श्यामनारायण सिंह, बदरी सिंह, कामदेव सिंह, राजकुमार पौराणिक, प्रयाग साहू, महावीर साहू, मदन साहू, हरिश्चंद्र साहु, दिलीप टोप्पो, करण साहू, बाबूराम गोप, महाबीर गोप, रवि साहु, मोतीलाल साहु, पवन कुमार साहु, सतीष कुमार साहु, जयराम उरांव, संजय उरांव,बैजन्ती देवी, मालावती देवी, आशावती देवी, रूक्मणी देवी,संगीता देवी, संतोषी देवी के अलावे अन्य सभी श्रद्धालुगण शामिल हैं।

श्रद्धालुओं ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी यह चार दिवसीय धार्मिक यात्रा है।सर्वप्रथम पहले दिन कांशी बनारस में बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करेंगे। बाबा विश्वनाथ जी से अपने परिवारजनों के साथ साथ क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामना करेंगे। तत्पश्चात दूसरे दिन अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि जाकर प्रभु श्रीराम जी का दर्शन पूजन करते हुए। तीसरे दिन प्रयागराज पहुंचेंगे और वहां पर महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। चौथे दिन विंध्याचल जाएंगे जहां माता रानी का शुभ दर्शन पूजन करेंगे और उसके बाद वापस सिसई के लिए रवाना होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now