तमाड़ रेंज से निकला हाथियों का दल, पहुँचा सिरकाडीह चांचालू पहाड़… ग्रामीणों की उड़ी नींद।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

बुंडू :- बीते रात तमाड़ रेंज के जिलिंगसेरेंग जंगल से निकलकर जंगली हाथियों का दल सुमानडीह होते हुए सिरकाडीह चांचालू पहाड़ पहुंचे। जिससे आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की नींद उड़ गयी है।

ग्रामीण अपने बचाव में रात जग कर पहरा कर रहे है। ग्रामीणों को डर है कि जंगली हाथियों का झुंड किसी व्यक्ति, घर या फसलों को क्षति न करे दे। ऐसे में इससे बचाव के लिए आसपास के एक दर्जन गांव के ग्रामीण लाइट, पटाखा, मशाल लेकर तैनात रह रहे हैं।