---Advertisement---

गुमला: तेज रफ्तार बाइक ने छात्र को मारी टक्कर, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

On: May 19, 2025 4:03 PM
---Advertisement---

गुमला: बसिया थाना क्षेत्र के देवगढ़ा पुल के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 9 वर्षीय छात्र यीशु मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब यीशु अपने पिता फिरु मिंज के साथ मवेशी चराने के बाद उन्हें लेकर घर लौट रहा था। सड़क पार करते समय अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मवेशी आगे-आगे चल रहे थे और पीछे से यीशु सड़क पार कर रहा था, तभी बाइक पर सवार दो युवक तेज गति में आए और बच्चे को रौंदते हुए निकल गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया और उसके कमर में गंभीर चोट आई।

घटना के तुरंत बाद बाइक सवार युवक बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घायल छात्र को परिजनों ने तत्काल गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now