जयपुर: राजधानी जयपुर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भयंकर आग लगने से हालात काबू से बाहर हो गए। मोज़माबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस हादसे ने सबको दहलाकर रख दिया है, जबकि घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिलेंडरों के विस्फोट होते दर्शाए गए हैं।
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरे तेज रफ्तार टैंकर ने 306 एलपीजी सिलेंडर के भरे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते करीब 10 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। करीब 2 घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे। इस बीच, पुलिस को केमिकल वाले टैंकर में से एक व्यक्ति का कंकाल मिला है। 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल, कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका में जले हुए वाहनों की तलाश की जा रही है। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि वे लगभग 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहे थे, वहीं आग की लपटें भी दूर-दूर तक नजर आ रही थीं। विस्फोट के बाद सिलेंडर खेतों में भी बिखर गए।
मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं हैं। दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया है, जिससे लगभग सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है ताकि जाम को कम किया जा सके।
यह हादसा पिछले साल दिसंबर 2024 की याद दिलाता है, जब इसी जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर भांकरोटा इलाके में दो कैमिकल से भरे टैंकरों के टकराने से भीषण विस्फोट हुआ था। उस दुर्घटना में 14 लोगों की जान गई थी और 80 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब फिर से इस नेशनल हाईवे पर ऐसी दुर्घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है।यह हादसा सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन की मजबूरी को दोहराता है ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों को रोका जा सके। प्रशासन और पुलिस विभाग इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।












