---Advertisement---

सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, कोबरा का जवान घायल; भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

On: May 30, 2025 2:47 PM
---Advertisement---

चाईबासा: ओडिशा के सुंदरगढ़ के बड़ागांव से आ रहे विस्फोटकों से लदे एक वाहन को नक्सलियों ने चार दिन पहले लूट लिया था। लूटे गये विस्फोटक की मात्रा लगभग 5 टन थी। इस घटना के बाद झारखंड पुलिस ने जराइकेला सीमा पर हाई अलर्ट जारी करते हुए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। चाईबासा पुलिस,ओड़िशा पुलिस(SOG),CRPF,JJ,COBRA द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल के दीघा, थोलकोबाद, छोटानागरा, बराईबूरु में एक साथ अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के क्रम में शुक्रवार को दोपहर में जराइकेला थानांतर्गत वनग्राम तिरिलपोसी के जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए।

इसके पहले नक्सलियों ने उक्त क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से पूर्व में लगाये गये आइईडी को विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के हवलदार सुनील कुमार टीएस साधारण रूप से जख्मी हो गये। पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी उपचार के पश्चात उक्त जख्मी जवान को उच्चतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, मुठभेड़ के पश्चात चले सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now