---Advertisement---

बर्दवान में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस खड़े ट्रैक्टर से टकराई, 10 की मौत; 35 घायल

On: August 15, 2025 11:44 AM
---Advertisement---

बर्दवान: स्वतंत्रता दिवस के दिन शुक्रवार (15 अगस्त) सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नाला फेरी घाट के पास तेज रफ्तार बस खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही करीब 10 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।


तीर्थयात्रा पर निकले थे सभी यात्री


पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में लगभग 45 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। सभी यात्री बिहार के निवासी थे और तीर्थयात्रा पर निकले थे। बस उन्हें लेकर दुर्गापुर जा रही थी, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर समय रहते खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं सका। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

अस्पतालों में अलर्ट, जांच जारी

पूर्वी बर्दवान पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now