ख़बर को शेयर करें।

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग:- राष्ट्र के उन तमाम अमर शहीद जवानों के शहादत की याद में उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु दीपावली से पूर्व एक दिया देश की रक्षा करते हुए जवानों के नाम “आज की शाम अमर शहीदों के याद में एक दिया राष्ट्र सपूतों के नाम” मानने के लिए स्थानीय बिरसा मुंडा चौक पुराना बस स्टैंड के पास “आपका एक दीया देश के शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा को फूल माला पहनाकर वीर अमर शहीद के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज गया। फिर वीर शहीदों के नाम से दीप जलाया गया और सारा परिसर दीपों से प्रज्ज्वलित हो गया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज का कार्यक्रम, जो देश के नाम शहीद हो गए हैं उनके नाम, एक दीया सभी लोगों ने जलाया । मनोज नारायण भगत ने कहा स्थानीय भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा तथा दीप जलाकर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की शहादत को याद किया गया। शहीदों की याद में आस्था के साथ दीपक जलाए गए तो हर तरफ वीरता और रोशनी फैल गई।

इस अवसर पर अशोक देव, मुन्ना सिंह, उपेन्द्र रॉय, भगवान सिंह, आदिव रिजवी, यमुना यादव, बी सी मिश्रा, बिनोद सिंह, राजू चौरसिया, सुनील अग्रवाल, कृष्णा किशोर प्रसाद, रविंद्र प्रताप सिंह, उमेश गोप, महेंद्र लाल गुप्ता, पवन गुप्ता, गुड्डुन सोनकर, मनीषा टोप्पो, मुकेश सिन्हा, सोनू वर्मा, अमृतेश रंजन, रंजीत यादव, तस्लीम अंसारी, जावेद इकबाल, सोनू वर्मा, कुंदन यादव, राजीव सिंह, सरदार पाली सिंह, राजू मेहता, वीरेंद्र यादव, रवि शंकर गुप्ता, अरुण यादव, अरविंद जायसवाल, दिनेश मेहता, सुनील, रेणु गुप्ता, किरण गुप्ता, ललिता गुप्ता, पूनम गुप्ता, मीना गुप्ता,रेखा गुप्ता,कुंती देवी,लीला देवी,शोभा गुप्ता,गायत्री देवी,अनिता गुप्ता, सावत्री गुप्ता,सीताराम यादव,अजय गुप्ता,मनोज गोयल,ग़ालिब अहमद,अभिमन्यु यादव, निसार खान ,रिंकू कुमार,दिलीप रवि, प्रकाश यादव,गोविंद राम,बबलू सिंह,विजय, सिंह ,अजय सिंह,सदरुल होददा,मो मुस्ताक,अख्तर हुसैन, नर्सिंग प्रजापति, परवेज अहमद, मो नोसाद आलम,मुस्लिम अंसारी,मो कलाम,कृष्णदेव प्रसाद सिंह,ललितेश्वर प्रसाद चौधरी,अजीत कुमार सिंह, अमर सिंह यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह ,रोहण ठाकुर, अज़ीम होडिंग, सजिद अली खान,एडवोकेट इजहार हुसैन, मुंगेस्वर चौधरी, प्रीतम साव, मुजाहिर अहसन,एम डी आसिफ, मो वारिस, ओमप्रकाश, मनीष सिंह,बबलू गुप्ता,रूपेश वर्मा,पिंटू वर्मा,अमरदीप कुमार ,बेलाल खान, दिनेश मेहता, सैयद असरफ अली, आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे