भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- राष्ट्र के उन तमाम अमर शहीद जवानों के शहादत की याद में उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु दीपावली से पूर्व एक दिया देश की रक्षा करते हुए जवानों के नाम “आज की शाम अमर शहीदों के याद में एक दिया राष्ट्र सपूतों के नाम” मानने के लिए स्थानीय बिरसा मुंडा चौक पुराना बस स्टैंड के पास “आपका एक दीया देश के शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा को फूल माला पहनाकर वीर अमर शहीद के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज गया। फिर वीर शहीदों के नाम से दीप जलाया गया और सारा परिसर दीपों से प्रज्ज्वलित हो गया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज का कार्यक्रम, जो देश के नाम शहीद हो गए हैं उनके नाम, एक दीया सभी लोगों ने जलाया । मनोज नारायण भगत ने कहा स्थानीय भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा तथा दीप जलाकर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की शहादत को याद किया गया। शहीदों की याद में आस्था के साथ दीपक जलाए गए तो हर तरफ वीरता और रोशनी फैल गई।
