---Advertisement---

गिरिडीह: सुरक्षाबलों के सर्च अभियान में जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद

On: February 19, 2025 12:42 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: गार्दी व मर्मी जंगल में जिला पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गार्दी व मर्मी के नजदीक जंगलों में माओवादियों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार व सीआरपीएफ कमांडेंट ने रणनीति बनाकर जंगल में सर्च अभियान शुरू कराया। सभी अधिकारी व जवान त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के छिपने के स्थान पर पहुंचे। जिसकी भनक मिलते ही माओवादी भाग निकले‌। सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जंगल में छिपा कर रखे विस्फोटकों का जखीरा टीम ने बरामद कर लिया गया। जिसमें कॉर्डिएक्स वायर- 4 बंडल, डेटोनेटर 5 नॉश, एक्सप्लोसिव पाउडर 20 किलो, नाइलरोन 1.5 किलो, जिलेटिन-111नॉश (125 ग्राम), हेक्सा ब्लेड 2 नॉश, सेंटोक्स 200 लीटर समेत अन्य नक्सली सामग्री शामिल है‌।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now