---Advertisement---

विधायक निधि का सही तरीके से इस्तेमाल हो तो बहुत काम हो सकता है : मंत्री

On: September 28, 2024 11:19 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के विधायक निधि से गढ़वा शहरी क्षेत्र में 1000 स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। आगामी दशहरा पर्व के पूर्व प्रत्येक वार्ड में 50-50 स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर दिया जाएगा। दशहरा में पूरा शहर दुधिया रौशनी से जगमग होगा।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि विधायक निधि का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाय तो बहुत सारा काम हो सकता है। इससे पूर्व भी विधायक निधि से सोलर स्ट्रीट लाईट, यात्री शेड, शमशान शेड, पीसीसी आदि काफी संख्या में बनाये गये हैं। आज पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों सहित विधायक निधि से किया गया कार्य भी चारों तरफ दिखलाई पड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि पूर्व में भी विधायक निधि की राशि विधायकों को मिलती थी। परंतु पूरे विधानसभा क्षेत्र में आज पूर्व के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल का एक भी कार्य कहीं भी दिखाई नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कम संसाधन में भी बेहतर कार्य किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि दशहरा से पहले पूरा शहर स्ट्रीट लाईट की रौशनी से जगमग हो जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now