---Advertisement---

दक्षिण कोरिया में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

On: June 24, 2024 9:18 AM
---Advertisement---

सियोल: ह्वासोंग के पास सोमवार को लिथियम बैटरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 23 लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। आग इतनी भीषण थी कि काफी ऊंचाई तक लपटें ऊपर उठती देखी गईं।

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि फैक्ट्री के अंदर मौजूद बैटरियों में लगातार विस्फोट हो रहे थे। आग लगने के वक्त करीब 70 लोग फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now