जमशेदपुर : भीषण गर्मी में आगजनी की खबरें पूरे देश भर में आ रही है चाहे वह शॉर्ट सर्किट हो चाहे किसी तरह हो। भारी नुकसान हो रहा है। ठीक इसी तरह परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक पर जगदीश तिवारी नामक पंडित जी के बेटे अभय तिवारी ने कंप्यूटर सॉल्यूशन नामक दुकान खुला रखा है। बीती रात दुकान से अचानक आग लगने की दुर्गंध आने लगी। घर से बाहर जब निकाल कर देखा तो आग की लपटें निकल रही थी। यह देख हड़कंप मच गया।आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
दुकान मालिक अभय तिवारी के मुताबिक दुकान उपर है नीचे ही उनका मकान है।आधी रात को ही दुकान को बंद किया था. वे लोग घर में आपस में बातचीत ही कर रहे थी। इस बीच ही अचानक आग लगने के धुएं की बदबू आने लगी।इसके बाद बाहर निकलकर देखा तो आग की लपटें बाहर आ रही थी।इसी के बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी गई। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।