---Advertisement---

साहिबगंज: SBI के मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, मची भगदड़

On: October 13, 2024 2:42 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: नगर थाना अंतर्गत चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक, मेन ब्रांच में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि बैंक के अंदर से आवाजें आने लगीं। शीशे और एसी मशीन जलकर नीचे गिरने लगे। हादसे के बाद सड़क पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक आने लगीं। आग लगने के कुछ ही देर के भीतर करीब 300 मीटर के दायरे में पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। करीब 45 मिनट के बाद दमकल के वाहन वहां पहुंचे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। आसपास के स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की। घटना के बाद चौक बाजार की बिजली भी काट दी गई।

बैंक में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना प्रतीत होती है। गौरतलब है कि दशहरा के चलते शनिवार को सभी दफ्तर बंद रखने का आदेश था। बैंक भी बंद रखा गया था। बैंक की सुरक्षा के लिए बिल्डिंग के नीचे बैंक कर्मचारी ड्यूटी पर थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी बाहर आ गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now