झारखंड वार्ता न्यूज़
लातेहार:- महुआडांड़ प्रखंड के सरकारी अस्पताल से लेकर बिरसा चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी संतोष बैठा के नेतृत्व में नापी अभियान चलाया गया। नापी के दौरान सड़क के दोनों ओर चौहद्दी को मिलाकर अतिक्रमण को लेकर चिन्हित कर लकीर खींची गई।

इस संबंध में सीओ संतोष बैठा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सभी को नियमानुसार नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण हटाने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने पर सरकारी दर से अतिक्रमणकर्ताओं से पैसा लिया जाएगा। मौके पर अंचल निरीक्षक गौतम कुमार, अमीन मनीर हैदर, अंचल कार्यालय कर्मचारी सहित कई पुलिस के जवान उपस्थित थे।
