बिशुनपुरा: (चलो करें आवास पूरा) अभियान को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक, लंबित आवास को पूरा करने पर हुई चर्चा

ख़बर को शेयर करें।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अन्तर्गत “चलो करे आवास पूरा” अभियान को सफल बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित गई। जहां बैठक में मुख्य रूप से नियुक्त नोडल पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, सीआई जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रखंड में लंबित आवास योजना को पूरा करने पर जोर दिया गया। जहां बिशुनपुरा जिला परिषद् सद्स्य शंभूराम चंद्रवंशी ने कहा की झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सभी लंबित आवासों को पूर्ण कराने हेतु 15 सितम्बर से लेकर 10 अक्टूबर तक चलो करे आवास पूरा अभियान चलाया जा रहा है।आवास योजना से पहली किस्त की राशि लेकर नही बनाने वाले लाभुकों के घर जाकर उन्हें आवास बनाने के लिए हम सभी के द्वारा प्रेरित किया जाएगा और अगर वह आवास के पैसा खर्च कर दिए हों तो उन्हें लोन भी दिलाई जाएगी। जहां जिला परिषद् ने बताया कि हमलोग को खड़े होकर लाभूकों का आवास कार्य को पूरा कराना है। जिससे प्रखंड में हमलोग को अगली बार और नए आवास का लाभ मिल पाए। बैठक में उपस्थित अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने कहा की हम खुद से घर घर जाकर सूचना करना शुरु कर दिए हैं जिसमे कई लाभुक कल से आवास कार्य में लग जायेंगे तथा मेरा लंबित आवास पूरा करने का लक्ष्य 10 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। वहीं बैठक में आए पतिहारी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी ने कहा की हम जिला परिषद् सद्स्य, बीडीओ, प्रमुख, आवास कॉर्डिनेटर, वार्ड सदस्यों से यह अनुरोध करता हूं की आप सभी एक साथ हमारे पंचायत में चलें और लंबित आवास को पूरा करने हेतु लाभुकों को समझाने व लंबित आवास पूरा कराने में हमारी मदद करें। वहीं बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव ने कहा की हमलोग मुखिया, प्रखंड कर्मी, स्वयंसेवक, वार्ड सदस्य सभी लोग मिलकर लंबित आवास लाभुकों के घर घर जायेंगे उनकी समस्या को सुनेंगे और उसका निदान कर आवास पूरा करवाएंगे। वहीं सभी लोगो ने बताया की हमारे प्रखंड में लंबित आवास पूरा न होने के पीछे सबसे बड़ी चुनौती बालू का है जो सुलझ जाए तो सबकी समस्या दूर हो पाएगा एवं लंबित आवास भी पुरी हो पाएगी। वहीं बैठक में बताया गया की लंबित आवास योजना पूरा करने को लेकर आगामी 28 सितम्बर को सभी पँचायत भवन में समीक्षा बैठक की जाएगी।

जहां बैठक में जिला परिषद् सद्स्य शंभू राम चंद्रवंशी, 20 सूत्री अध्यक्ष सैलेंद्र प्रताप देव, बिशुनपुरा थाना एसआई संजय महतो, आवास कॉर्डिनेटर निरंजन मिश्रा, मोनिका डोड्राय, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, पंचायती राज कॉर्डिनेटर सुबोध कुमार, बिशुनपुरा पँचायत सेवक जगदीस राम, पतिहारी मुखिया प्रतिनिधि मुना अंसारी, सारांग मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, अमहर पंचायत समिति सदस्य भरदुल चन्द्रवँशी, पतिहारी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश राम, स्वयंसेवक भुनेश्वर राम, प्रमोद चंद्रवंशी, उमेश गुप्ता उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

झारखंड में 108 एंबुलेंस ठप! ई-रिक्शा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

झारखंड वार्ता रांची/डेस्क । झारखंड राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और सहचालकों…

17 minutes

अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने राज्यपाल से की मुलाकात, झारखंड की विशेषताओं से हुईं परिचित

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता की महावाणिज्य दूत कैथी…

32 minutes

नींव खुदाई के दौरान मिला ‘शिवलिंग’, मुस्लिम परिवार ने मंदिर के लिए दान कर दी जमीन

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल…

45 minutes

सिंगरौली कोलफील्ड्स में मिला रेयर अर्थ एलीमेंट्स का भंडार, सरकार ने संसद में दी जानकारी

सिंगरौली: भारत को रेयर अर्थ एलिमेंट्स के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। कोयला और…

2 hours

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल; एक नक्सली ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।…

6 hours