महुआडांड़ संवादाता रामप्रवेश गुप्ता
लातेहार :- महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड के प्रबुद्ध जनों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सूरीन ने अपने विचार देते हुए कहा कोविड काल में राष्ट्रीय महापर्व कई प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा था, जिसके कारण प्रखंड वासी दिल खोलकर इस महा उत्सव का आनंद नहीं ले पाते थे। लेकिन इस बार पहले की तरह भव्य रुप से कई कार्यक्रम और आयोजनों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की बात कही। जिसका उपस्थित सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड के प्रबुद्ध जनों ने समर्थन किया। कार्यक्रम में बच्चों के खेल कूद से लेकर फुटबॉल मैच टूर्नामेंट का आयोजन समेत अन्य कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया।
वही बैठक में ही कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर एक कमेटी का गठन किया। जिसमें कमेटी के मेंबर मोहम्मद इमरान, अजीतपाल कुजुर, रामकुमार जायसवाल एवं तनवीर अहमद को पूर्व की भांति कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं आयोजन में प्रखंड के सभी उम्र के महिला पुरुष की सहभागिता निश्चित करते हुए कार्यक्रम की तैयारी करने की बात कही। वहीं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड के विशिष्ट लोगों ने सड़कों पर हो रही गंदगी से परेड के दौरान होने वाली समस्या के बारे में चर्चा किया। जिस पर 13 अगस्त दिन रविवार को सफाई एवं स्वच्छता को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय का दौरा करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंन डांग, पुअनी रोशन कुमार, अंचल निरीक्षक गौतम कुमार, प्रखंड उप प्रमुख अभय मिंज, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस्तेखार अहमद, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर सोहेल, संजय जयसवाल, रामकुमार जायसवाल, अजीतपाल कुजुर सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक एवं प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।