गढ़वा : जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, सभी प्रखण्डों में विकास योजनाएँ तथा संगठन की मजबूतीकरण की दिशा में किए जा रहे कार्य की समीक्षा

On: September 24, 2023 11:41 AM

---Advertisement---
गढ़वा : आज दिनांक 24.09.2023 दिन रविवार को माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के आवास पर जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में गढ़वा जिला अन्तर्गत सभी प्रखण्डों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाएँ तथा संगठन की मजबूतीकरण की दिशा में किए जा रहे कार्य की समीक्षा किया गया। निदेश दिया गया कि गढ़वा जिला के सभी 189 पंचायतों एवं 1170 बूथों का गठन, पुर्नगठन 15 दिनों में करते हुए जिला को सूची सौंपे एवं सभी वर्ग संगठन को जिला विस्तार एवं प्रखण्ड कमिटी का गठन कर एक माह के अंदर जिला को सूची सौंपा जाय तथा जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाई जाय। बताया गया कि केन्द्र सरकार के द्वारा झारखण्ड राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है तथा राज्य को मिलने वाली राशि भी समय पर नहीं दिया जाता है जबकि झारखण्ड राज्य से जी.एस.टी./रॉयल्टी की भारी रकम केन्द्र सरकार हमेशा प्राप्त करती है। भाजपा नहीं चाहती है कि झारखण्ड के आदिवासी, मुलवासी सुख-चैन से रहें। भाजपा चुनावी लाभ के लिए महिला आरक्षण बिल लाई है। यह बिल लोकसभा चुनाव के बाद परिसीमन होगा उसके बाद विधानसभा से पारित कर केन्द्र को भेजा जायेगा। परिसीमन प्रत्येक 25 वर्ष में होता है लेकिन भाजपा के लोग जानते हैं कि केन्द्र में अब हमारी सरकार नहीं बन पाएगी इसलिए महिला आरक्षण बिल लाई है एवं राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए ई.डी. एवं सी.बी.आई. से जानबूझकर परेशान कराया जा रहा है, जिसका मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा झारखण्ड सरकार को अस्थिर करने की नियत से आवास एवं मनरेगा का पैसा रोक दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्रीय मंत्री से मिलकर राशि विमुक्त करने का अनुरोध किया गया परंतु केन्द्र सरकार द्वारा राशि विमुक्त नहीं किया गया। हमारे यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आवास विहीन लोगों के लिए अबुआ आवास योजना प्रारंभ की गयी है। सरकार द्वारा सिद्धो कान्हू युवा क्लब का गठन प्रत्येक ग्राम में किया जाना है। इसमें पच्चीस सदस्य होंगे। इन्हीं सदस्यों में से बूथ कमिटी बनाया जायेगा और साल में युवा क्लब को 25 हजार रूपये अनुदान दिया जायेगा। भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा महिलाओं को लक्ष्य कर अमर्यादित एवं अशोभनीय बातें बोलकर सारी महिलाओं को गाली दिया गया। महिलाओं के द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया। यह अपमान सिर्फ गढ़वा ही नहीं पूरे देश भर की महिलाओं का अपमान है। भाजपा के शीर्ष नेतागण अगर सत्येन्द्रनाथ तिवारी को पार्टी से निष्कासित नहीं करते हैं तो जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी जब विधायक नहीं थे तब भी जनता के बीच रहते थे और आज भी जनता के सुख-दुख में हर वक्त शामिल रहते हैं। सत्येन्द्रनाथ तिवारी दस साल तक विधायक रहने के बावजूद जनता के बीच नहीं रहे और आज भी जनता से हमेशा कटे-कटे रहते हैं। अभी जब इनको पता चला की बाबूलाल मरांडी का प्रोग्राम गढ़वा में होने जा रहा है तब विधानसभा के बाहर से भाडे़ के लोगों को लाकर भीड़ दिखाने का काम किया गया। पूर्व विधायक अपने कार्यकाल का पुरे विधायक निधि की राशि अपनी जेब में रख लिये। इनके द्वारा विकास का कोई काम नहीं किया गया और आज माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी द्वारा जो भी विकास कार्य हो रहा है, उसको देखकर तिलमिला रहे हैं। पूर्व के जितने भी विधायक रहे वो गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को बंजर बनाकर रखे थे। विकास के नाम पर मिट्टी-मोरम ग्रेड- प्, ग्रेड-प्प् पथ बनवाते थे और विधानसभा क्षेत्र को पुरी तरह से चारागाह बना दिए थे। पूर्व विधायक को अब कभी विधायक नहीं बनने का डर सता रहा है एवं इनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है और उलूल-जलूल बोलते चल रहे हैं। राज्य में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के कुशल नेतृत्व में जनहीत योग्य विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही है, जो निम्न प्रकार हैः-
यूनिवर्सल पेंशन योजना, किसानों को ₹50000 तक की कृषि ऋण माफी, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, झारखंड में निजी कंपनियों द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षित, सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सभी राशनकार्ड धारकों को 01 किलो चना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना (कृषक पाठशाला), बिरसा हरित क्रांति योजना, आपकी सरकार आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम, पंचायतों को सशक्त/मुखिया की वितीये शक्ति बढ़ी, जोहार योजना, नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना, प्रमंडलों में एक-एक महिला महाविद्यालय की स्थापना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मरांग गोमके जयपाल मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना, राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति, पारा शिक्षकों के लिए नियमावली, प्रत्येक पंचायत में पाँच चापाकल, पुरानी पेंशन योजना, सरना धर्म कोड, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, दुबियाखाड़ आदिवासी कुंभ मेला को राजकीय मेला का दर्जा, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना, समर परियोजना, सहाय योजना, एन०आर०एल०एम० योजना, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना, एयर एम्बुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढीकरण योजना, E-SHRAM योजना इत्यादि राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाते हुए लोकसभा एवं विधानसभा की तैयारी आज से ही शुरू किया जाय। साथ ही लोगों को बताया जाए की अगस्त माह का राशन, पेंशन, मनरेगा मजदूर को मजदुरी मनमाने ढंग से दिया जा रहा है। भाजपा को सबक सिखाने का समय अब आ गया है।
माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के द्वारा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी गयी, जो निम्न प्रकार है:-
गढ़वा में बाईपास निर्माण कार्य, सदर अस्पताल में आई0सी0यू0, ऑक्सीजन बेड, चिल्ड्रेन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, अल्ट्रासाउण्ड आदि का अधिष्ठापन, साथ ही अस्पताल भवन पुनरूद्धार का कार्य, दो ऑक्सीजन प्लांट/ ऑक्सीजन सिलेण्डर/ कंसलटेटर को मिलाकर 300 मरीजों को एक साथ बेड उपलब्ध कराया, 16 एस0एन0सी0यू0 बेड, सदर अस्पताल, गढ़वा में ए0एन0एम0 कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण, गढ़वा सदर अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य, गढ़वा शहर स्थित रंका मोड़ पर घन्टाघर निर्माण तथा प्रियदर्शिनी इन्दिरा गाँधी की मूर्त्ति का निर्माण कार्य, गढ़वा शहर में नीलाम्बर-पीताम्बर बहुद्देशीय नगर भवन (टाउन हॉल) का निर्माण, नीलाम्बर-पीताम्बर पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य, गढ़वा हेलीपैड के पास बिरसा मुण्डा स्मारक उद्यान’’ पार्क, गढ़वा शहर में स्थित कन्या उच्च विद्यालय मैदान में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य, मंझिऑव मोड़ चौक का सौंदर्यीकरण कार्य, सोनपुरवा में बस स्टैण्ड का सौंदर्यीकरण कार्य, मझिआंव मोड़ के पास सरस्वती नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, गढ़वा के सोनपुरवा मुहल्ला में महिला महाविद्यालय निर्माण कार्य, गढ़वा में समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य, गढ़वा जिलान्तर्गत लगमा NH-75 पर करकोमा हासनदाग तुसार पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य, गढ़वा जिलान्तर्गत हूर मोड़ पर डुमरिया, डण्डा- डालटनगंज सीमा तक पथ निर्माण कार्य, खजूरी से विंढमगंज तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य, कदवा मोड़ पी0डब्ल्यू0डी0 रोड से चिनियाँ, तहले, चफला, रबदा होते हुए रंका तक पथ निर्माण कार्य, नामधारी कॉलेज NH-75 से पचपड़वा भाया कारेवाडीह, चामा, दुलदुलवा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ पुनर्निर्माण कार्य, मेराल-बाना-अम्बाखोरिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, रंका- रमकण्डा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, एन0एच0 75 कुड़ू से चंदवा-लातेहार- डाल्टनगंज-गढ़वा- नगरउँटारी होकर उत्तरप्रदेश सीमा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य, प्रत्येक ग्राम पंचायत में पाँच-पाँच नलकूपों का बोरिंग/ लोरिंग अधिष्ठापन, शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतू डूमरिया हाईस्कूल, बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा, रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा, उच्च विद्यालय रमकण्डा सहित कुल 5 (पाँच) उच्च विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा दिलाया गया, रामासाहू उच्च विद्यालय, गढ़वा को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिलाया गया है, आर0के0 उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोवावल डूमरिया, सरकारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय उदयपुर, आर0के0उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरौंधी का भवन निर्माण एवं सरकारी प्राथमिक विद्यालय, कोरटा में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य, खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए ‘‘खेलो गढ़वा’’ अभियान चला रखा है। इतना ही नहीं इसके अलावा गढ़वा विधानसभा के सभी 73 पंचायतों के प्रत्येक गाँव/मुहल्ला में विभिन्न प्रकार की योजनाएँ संचालित हैं। झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित योजनाआंे तथा माननीय मंत्री महोदय द्वारा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए की जा रही योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का दायित्व हम सभी कार्यकत्ताओं की है, ताकि आम जनता को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वे योजनाओं का लाभ उठा सके। प्रेस वार्ता में जिला सचिव मनोज ठाकुर, 15-सूत्री सदस्य मदनी खान, केन्द्रीय सदस्य शम्भु चन्द्रवंशी, केन्द्रीय सदस्य राजकिशोर यादव, केन्द्रीय सदस्य मो0 शरीफ अंसारी, केन्द्रीय सदस्य जे0पी0 मिंज, केन्द्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,, पूर्व विधायक, भवनाथपुर अनन्त प्रताप देव, पूर्व प्रत्याशी, भवनाथपुर ताहिर अंसारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, अल्संख्यक जिला अध्यक्ष आलमगीर अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ छोटू, विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम, गढ़वा प्रखण्ड अध्यक्ष फुजैल अहमद, गढ़वा प्रखण्ड सचिव रितेश चौबे, मेराल प्रखण्ड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, चिनियाँ प्रखण्ड अध्यक्ष अरविन्द यादव, महिला मोर्चा जिला सचिव चंदा देवी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मीना देवी, 20 सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय, वरिष्ट नेता सुनिल किस्पोटा, विधायक प्रतिनिधि चन्दन पासवान, जिला कार्यकारणी सदस्य फखरे आलम खाँ, जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पाण्डेय, बड़गड़ प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जूण मिंज, भंडरिया प्रखण्ड अध्यक्ष हरिदास तिर्की, जिला उपाध्यक्ष विकाश सिंह कुशवाहा, रमकण्डा प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, रंका प्रखण्ड सचिव इरफान अंसारी, जिला संगठन सचिव करीब अंसारी ओमप्रकाश गुप्ता, सदाब खाँ, सद्दाम अंसारी, तहजीब खाँ, निलेश पाण्डेय, लल्लू राम, हेफाजत अंसारी, अनुज कुमार चन्द्रवंशी एवं सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।