मदन साहु
सिसई (गुमला)- सिसई प्रखण्ड अन्तर्गत हिंदू जागरण समिति के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा जी के पिल्खीमोड़ स्थित आवास में हिंदू जागरण समिति के द्वारा तुलसी पूजन को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही हिंदु जागरण समिति सिसई के सदस्यों का चयन किया गया।
