बरवाडीह(लातेहार):- अगामी 19 जनवरी को मोरवाई कलां के मंडल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरवाई कलां में पंचायत के मुखिया सह पूर्व सैनिक आशीष सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर शुक्रवार को बैठक हुई। जहां उन्होंने कहा कि बरवाडीह से मंडल सड़क निर्माण एवं मंडल डैम के अधूरे कार्य को पूर्ण करने तथा मंडल डैम से प्रभावित ग्रामीणों का समुचित मुआवजा एवं विस्थापन को सफल करने के लिए अगामी दिनांक 19/01/2024 को भारतीय किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्री राकेश टिकैत जी का मंडल हाई स्कूल के मैदान में आगमन होना है। जहां इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक कमिटी का गठन किया जाए। ताकि सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकें। वहीं कमिटी के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह मुखिया, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव रंजीत कुमार राजू,सहायक सचिव गणेश सिंह, कोषाध्यक्ष बसंत राम, सहायक कोषाध्यक्ष रामराज सिंह , संयोजक रवि कुमार मंडल, सहायक संयोजक दुखन सिंह, संगठन मंत्री महेशी सिंह, सहायक संगठन मंत्री श्री प्रेम कुमार सिंह, सहायक संगठन मंत्री जोसेक सुरीन, कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह,अमित कुमार, अजित कुमार सिंह, संतोष कुमार, मनोज भुइयां,शिव नारायण सिंह,, राकेश कुमार, बबलू राम,भोलू शर्मा, बिमल सिंह, रामदेव सिंह, रामावतार सिंह, अमीन सिंह, सुधर सिंह, जुएल टोपनो, सरजू सिंह का नाम शामिल हैं।