जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां एक स्कूल के ही छात्र ने छात्रा का फोटो स्कूल में ले लिया। उसके बाद एआई के माध्यम से उसका न्यूड फोटो बनाकर कथित रूप से इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।इस बात की जानकारी मिलते ही छात्रा ने परिजनों को बताया। परिजन उलीडीह पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले के आते ही एक्टिव हो गई है और छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने 18 दिसंबर को उलीडीह की रहने वाली छात्रा की तस्वीर वायरल की थी। इसके बाद ही इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को मिली।
पूरे मामले में आईटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना क बाद से ही उलीडीह पुलिस आरोपी की टोह लेने की कोशिश कर रही है. घटना के संबंध में छात्रा की मां की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है।














