ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव के पश्चिम टोला पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पिता, पुत्र एवं माता को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उन्हें जख्मी हालत में आस पास के लोगों ने मझिआंव थाना लाया. इसके बाद पुलिस द्वारा इंज्युरी काटने के बाद रेफरल अस्पताल में सुधीर विश्वकर्मा 23वर्ष, उसके पिता अवध विश्वकर्मा 58 वर्ष एवं माता सुशीला देवी 55वर्ष का इलाज कराया गया और सुशीला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक द्वारा बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.

इस संबंध में घायल सुधीर विश्वकर्मा द्वारा थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार को सुबह में जब वह घर से बाहर निकला तो देखा कि सैफ अली खान अपने कई सहयोगियों के साथ लाठी डंडा एवं बंदूक लिए खड़ा है.इसके बाद मैं शक के आधार पर पूछा कि किसको खोज रहे हैं. इसके बाद वे लोग आग बबूला हो गए और और जाति सूचक गाली देते हुए बोले कि अभी बताते हैं कि किसको खोज रहे हैं इसके बाद वे लोग चले गए और 8:00 बजे इबरार खान, सैफ अली खान,मुस्तकीम खान, एवं हाका खान तथा 8 से 10 अन्य लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर आए और मेरे घर में घुसकर मुझे, मेरी मां एवं पिता जी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए.


विवाद व मारपीट का कारण

विवाद के संबंध में पूछने पर सुधीर के पिता अवध विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार को रात्रि में सत्येंद्र पासवान के पुत्र का बारात बिशुनपुरा में गया था. जहां पर डीजे को लेकर आपस में विवाद हुआ. इसके बाद भूसुवा गांव निवासी डीजे संचालक के पक्ष में होकर उसी गांव का स्कॉर्पियो वाहन का ड्राइवर सैफ अली खान बारातियों से उलझ गया. जिसके बाद बाराती पक्ष के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी.उसने कहा कि मेरा पुत्र उस मारपीट में नही था. वह तो बारात में खाना खाकर घर आ गया था. लेकिन उन लोगों ने बारात का सारा गुस्सा मेरे घर में मारपीट कर निकाला.