ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

White Lung Syndrome:- अमेरिका के ओहियो में बड़ी संख्या में बच्चों को रहस्यमय निमोनिया की बीमारी हो गई है। इसकी वजह से उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। बता दें कि चीन में भी रहस्यमय निमोनिया की बीमारी चरम पर है, जहां बच्चों को भारी संख्या में भर्ती किया गया है। हालांकि, ओहियो एक मात्र अमेरिकी राज्य है, जहां चीन जैसी रहस्यमय निमोनिया बीमारी का प्रकोप फैला है। वॉरेन काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अगस्त से अब तक 142 चाइल्ड मेडिकल मामले सामने आए हैं, जिन्हें ‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ नाम दिया गया है।

इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस पर चिंता जताई है और चीनी अफसरों से इस पर ज्यादा जानकारी मांगी। चीनी अधिकारियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से कहा है कि किसी नई बीमारी के संकेत उनके देश में नहीं मिले हैं। ये आम फ्लू है, जो इस मौसम में हर साल ही होता है।

3-8 साल के बच्चे ज्यादा प्रभावित

व्हाइट लंग सिंड्रोम का सबसे अधिक खतरा बच्चों को है। प्रभावित होने वाले बच्चों की औसत उम्र 8 साल है और सबसे छोटे बच्चे 3 साल के हैं। ये बच्चे टेस्ट माइकोप्लाज्मा निमोनिया, स्ट्रेप और एडेनोवायरस के लिए भी पाए गए हैं। “व्हाइट लंग सिंड्रोम एक प्रकार का निमोनिया है जिसके कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है।” नियमित रूप से हाथ धोने, छींकने या खांसने के दौरान मुंह ढकने और बीमार होने पर घर पर रहकर भीड़-भाड़ से बचे, इससे ‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ को रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *