गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

On: July 30, 2025 7:38 AM

---Advertisement---
मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय महायज्ञ, श्रीकृष्ण लीला और विश्वविख्यात कथावाचक के सान्निध्य में आध्यात्मिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें भक्तगण एक अनुपम आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे।वहीं राधारमण महामहोत्सव, जो कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ, कृष्ण लीला, प्रवचनमाला तथा विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न होगा।इस महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा दास गदाधर दास प्रभु के नेतृत्व में तैयार की गई है, जिनका मार्गदर्शन इस आयोजन को दिव्यता और अनुशासन दोनों का अद्वितीय संगम प्रदान करता है महोत्सव का मुख्य आकर्षक नौ दिवसीय महायज्ञ जिसमें महाराष्ट्र से पधारे विशिष्ट वैदिक विद्वान् यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक परंपरा के अनुसार सम्पन्न किया जायेगा। महोत्सव के दौरान रसमयी श्रीकृष्ण लीला के साथ बाल-रूप में श्रीकृष्ण की लीलाओं का सजीव मंचन, जिसमें बालरूप, माखन चोरी, कालिया नाग दमन, गोवर्धन लीला जैसे प्रसंग प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रवचन श्रंखला में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथावाचक श्रीमान दास गदाधर दास प्रभु अपने हृदयस्पर्शी और तात्त्विक प्रवचनों द्वारा श्रोताओं को श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति में डुबो देंगे। साथ ही यह महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भक्तों के लिए वर्णाश्रम जीवन शैली को आत्मसात करने, परिवार व समाज को धर्ममय बनाने तथा गुरुकुल परंपरा की पुनर्स्थापना का एक दिव्य प्रयास होगा।