---Advertisement---

पहली कक्षा के छात्र ने सीनियर स्टूडेंट को मारी गोली, बैग में बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल

On: July 31, 2024 10:48 AM
---Advertisement---

सुपौल (बिहार): सुपौल में सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को पहली क्लास के बच्चे ने गोली मार दी। घायल छात्र की पहचान मोहम्मद आसिफ (12) के तौर पर हुई है। वो तीसरी क्लास का छात्र है। गोली आसिफ की हथेली के आर-पार हुई है। गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई‌। वहीं लहूलुहान बच्चे को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्चे का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि हमलावर बच्चा नौ साल का है और वो अपने पिता की पिस्तौल स्कूल बैग में छिपा कर लाया था। उसके पिता सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में ही गार्ड हैं। बच्चे के परिवार ने बताया स्कूल के संचालक संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पहली क्लास का छात्र एकलव्य कुमार (9) अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा। उसके बाद उसने प्रार्थना शुरु होने से पहले तीसरी क्लास के छात्र आसिफ को गोली मार दी। घटना के बाद स्कूल प्रशासन के तरफ से दोनों बच्चों के परिवार वालों को बुलाया गया था। इसी दौरान आरोपी छात्र एकलव्य भी स्कूल प्रिंसिपल के चैंबर में ही मौजूद था। जहां उनके पिता मुकेश भी थे। घटना को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी मुकेश यादव हथियार सहित अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें