---Advertisement---

हाथरस: बस की खिड़की से झांक रहे बच्चे का सिर धड़ से अलग, बारात में जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत

On: June 22, 2025 4:03 PM
---Advertisement---

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 11 साल के बच्चे का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया। बच्चे की पहचान अली के रूप में हुई है। बच्चा अपने परिवार के साथ 2 चचेरे भाईयों की बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। सफर के दौरान उसने अपना सिर बस की खिड़की से बाहर निकाला, तभी डीसीएम की चपेट में आकर सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा तब हुआ जब बारात की बस रेलवे लाइन के पास से गुजर रही थी। यह दृश्य देखकर बस में सवार बाराती सन्न रह गए।

दूसरी ओर, कार से पीछे आ रहे उसके पिता ने जब यह मंजर देखा, तो वह बेसुध हो गए। पिता आस मोहम्मद बेटे के कटे सिर को देख छटपटाने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बच्चे की दर्दनाक मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें