रामानंद प्रजापति
सगमा (गढ़वा)। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मकरी गांव में शुक्रवार सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति के 46 वर्षीय पुत्र बिन्दु प्रजापति के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिन्दु प्रजापति शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपने घर के पास विद्युत मीटर से तार जोड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वे बाएं हाथ से झटका खाकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
