---Advertisement---

बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, गांव में फैला मातम

On: July 27, 2025 9:58 AM
---Advertisement---

रामानंद प्रजापति

सगमा (गढ़वा)। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मकरी गांव में शुक्रवार सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति के 46 वर्षीय पुत्र बिन्दु प्रजापति के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिन्दु प्रजापति शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपने घर के पास विद्युत मीटर से तार जोड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वे बाएं हाथ से झटका खाकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शोरगुल सुनकर परिजन और आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बिन्दु प्रजापति दम तोड़ चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थाना को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही थाना के एसआई सुभाष अकेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र – अमित कुमार (20) व रोशन कुमार (15) और दो पुत्रियां – प्रियंका कुमारी (19) व मनीषा कुमारी (18) को बेसहारा छोड़ गए।

घटना की सूचना पर मौके पर मुखिया बीरबल इंद्रजीत कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख अजय शाह, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया और सरकारी सहायता दिलाने की मांग की।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now