राज्य सरकार के चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में कार्यक्रम का होगा आयोजन, उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

◆ राज्य सरकार के चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर 2023 को राजकीयकृत प्लस टू गोविंद हाई स्कूल (टाउन हॉल) के मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर होंगे कार्यक्रम में शामिल।
◆ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

गढ़वा:- सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आज उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा समाहरणालय के सभागार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक कर जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर 2023 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों संग विचार विमर्श कर राजकीयकृत प्लस टू गोविंद हाई स्कूल (टाउन हॉल) के मैदान में 29 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की पूरी तैयारी एवं सफल आयोजन को लेकर उन्होंने संबंधित विभागों को कई आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर टेंट, साफ-सफाई, बैठने, ध्वनि विस्तारक यंत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों के वितरण, विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास समेत अन्य व्यवस्था एवं तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभुकों को अच्छादित भी किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, साइकिल के लिए छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से चेक वितरण, सामुदायिक वन पट्ट, मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, कंबल वितरण, सोना सोबरन धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना, मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण समेत अन्य योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी निर्देशित किया। सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर हेल्थ कैंप के आयोजन को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य विभागों को भी कैंप आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

अबुआ आवास योजना:


बैठक में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के आलोक में लाभुकों के चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जिससे योग्य लाभुकों का चयन कर डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि भुगतान की कार्रवाई की जा सके।

अबुआ वीर अबुआ दिशुम अभियान:


बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त योजना अंतर्गत वन अधिकार कानून 2006 की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत दो प्रकार के वन पट्टा दिए जाते हैं। जिसमें व्यक्तिगत वन पट्टा एवं सामुदायिक वन पट्टा शामिल है। उपायुक्त द्वारा उक्त योजना को प्राथमिकता से लेते हुए सभी प्रखंड एवं अंचल अधिकारी को ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें उक्त योजना का लाभ दिलाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।


इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, विभिन्न विभागों के सभी कार्यपालक अभियंता एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles