---Advertisement---

मां की घड़ी खोजने निकली बहनों के बीच हुआ झगड़ा, बड़ी बहन ने डंडे से पीटकर ली छोटी की जान

On: August 19, 2025 5:05 PM
---Advertisement---

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 वर्षीय किशोरी की हत्या उसकी ही बड़ी बहन ने कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटना पहली बार हुई है।
खेतों में मिला शव

रविवार को नाबालिग लड़की का शव उसके घर से कुछ सौ मीटर दूर खेतों में मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू की।

गांदरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में मृतका की 22 वर्षीय बड़ी बहन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और एक व्यक्ति का नाम भी लिया। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और गहन पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।

एसएसपी पोसवाल के मुताबिक, आरोपी बहन ने पूछताछ में बताया कि वह और उसकी छोटी बहन अपनी मां की गुम हुई घड़ी खोजने खेत पर गई थीं। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी ने डंडे से छोटी बहन पर दो बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फॉरेंसिक टीम को मृतका के हाथों से आरोपी के बाल मिले। वहीं, आरोपी के खून से सने कपड़े भी पुलिस ने रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिए हैं। इन सबूतों के आधार पर आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि हुई।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय और निंदनीय बताया। एक्स पर जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही।

इस वारदात ने पूरे गांदरबल और कश्मीर घाटी को झकझोर दिया है। लोग इस हत्या को लेकर गुस्से में हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हत्या से संबंधित धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now