रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रांची पुलिस के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ꫰ मृतक का नाम अभिषेक है वो पुलिस लाइन में पदस्थापित थे ꫰ घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अभिषेक किसी पुलिस पदाधिकारी से झगड़ा कर घर गये ꫰ इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ꫰ परिजन तत्काल उसे आर्किड अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ꫰ जवान ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है ꫰ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ꫰ इधर, परिजनों ने अभिषेक को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ꫰