लातेहार: शनिवार (20 जुलाई) को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में मनिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनिका प्रखंड अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मनिका प्रखंड अंतर्गत मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, आम बागवानी योजना , पीएम आवास, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत अन्य योजनाओं की क्रम वार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
