मनरेगा में लापरवाही बरतने पर रोका गया मनिका बीडीओ का वेतन

ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: शनिवार (20 जुलाई) को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में मनिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनिका प्रखंड अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में मनिका प्रखंड अंतर्गत मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, आम बागवानी योजना , पीएम आवास,  मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत अन्य योजनाओं की क्रम वार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने मनिका प्रखंड के सभी पंचायतो में चल रहे कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा।


इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अब तक मनिका प्रखंड अंतर्गत कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि योजना के तहत दो चरण (फेज) में मनिका प्रखंड में कुल 52 खेल मैदानों के विकास का लक्ष्य प्राप्त है। जिसके विरुद्ध 16 को पूर्ण कर लिया गया है। इस पर उपायुक्त द्वारा रोष प्रकट करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिका को निर्देशित करते हुए कहा गया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। ऐसे में सभी पंचायतों में स्थल चयन करते हुए वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करें।


बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा के क्रम में बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की स्वीकृति, आधार सीडिंग, पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए गति के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


मनिका प्रखंड अंतर्गत मनरेगा से संचालित योजनाओं की गति को देख कर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनिका के कार्य की जांच करने एवं स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया तथा एक हफ्ते के अंदर कार्यों में प्रगति नहीं लाने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।


इसके अलावे उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की जानकारी ली एवं अधूरे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।


बैठक में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया एवं संचालित सभी योजनाओं में मनरेगा एक्ट के तहत मजदूरों को रोजगार मुहैया हो पा रहा है या नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में योजना का संचालन कर गांव में रोजगार का सृजन करें ताकि रोजगार के अभाव में प्रखंड से पलायन नहीं हो।


बैठक में अबुआ आवास योजना (2023–2024) की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही शेष योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी लाभुकों का लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण 2016 से 2022 में प्राप्त लक्ष्य, लक्ष्य के विरूद्ध पूर्ण आवास व लंबित आवास, किश्त राशि का भुगतान आदि बिंदुओं की विस्तार से जानकारी ली गई। जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य धीमा है और पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


उपायुक्त ने शीघ्र अति शीघ्र लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजन अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इसके अलावे 15 वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।


इसके अलावे मनिका प्रखंड में आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी को बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के पश्चात उपायुक्त ने एजमाड़ पंचायत में संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों का अवलोकन किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी, बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मी आदि उपस्थित थे।

Video thumbnail
Ed की बड़ी छापामारी, छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के 14 ठिकानों पर रेड
01:06
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
02:16
Video thumbnail
फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर किया हंगामा
01:01
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेरथान में पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
00:59
Video thumbnail
सदन में मोबाइल नियमों की अनदेखी! BJP विधायक रागिनी सिंह पर भड़के स्पीकर और मंत्री इरफान
03:21
Video thumbnail
विधानसभा में उपहार संस्कृति पर रोक लगे – विधायक जयराम महतो करेंगे स्पीकर को पत्र
01:46
Video thumbnail
महिला दिवस के उपलक्ष में लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने सेप्टी किट किया वितरित
00:50
Video thumbnail
हर महिला को खुद पर आत्मविश्वास होना चाहिए तभी कुछ बड़ा कर सकती है - नगर परिषद अध्यक्ष।
01:37
Video thumbnail
गढ़वा में दिनदहाड़े फायरिंग, योगेंद्र प्रसाद को मारी गोली
02:45
Video thumbnail
पालकोट में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाफलग्रस्त, एक व्यक्ति की मौ*त।
00:34
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles