कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में रविवार देर रात हुए एक भीषण विस्फोट में उत्तर प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सच्चिदानंद मिश्रा (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
यह विस्फोट रविवार देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर मध्यमग्राम हाई स्कूल के मुख्य द्वार के सामने हुआ। विस्फोट में गंभीर रूप से घायल युवक को पहले बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी के बाद उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक के पास एक काला बैग था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। धमाके में उसके बाएं हाथ, पेट और बाएं पैर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। शुरुआती जांच में बैग के टुकड़े, कुछ तार, दो मोबाइल नंबर और दो आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश में मृतक के परिवार से जुड़े हैं।
एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की एक विशेष टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोटक के प्रकार का पता लगाने के लिए बैग को रासायनिक जांच हेतु फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक के परिवार ने बताया कि वह हरियाणा में एक कांच की फैक्ट्री में काम करता था और लंबे समय से उनसे संपर्क में नहीं था। अब यह जांच की जा रही है कि मृतक किसी आपराधिक या आतंकी गिरोह से जुड़ा हुआ था या फिर विस्फोट किसी दुर्घटना का नतीजा था।
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इसके अलावा, एक स्थानीय व्यापारी अरूप पॉल से पूछताछ की जा रही है, जिसने विस्फोट से कुछ मिनट पहले मृतक से बातचीत की थी।
इस घटना पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और राज्य सरकार को जांच एजेंसियों को और सक्रिय करना चाहिए। वहीं, मध्यमग्राम के विधायक और राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, “स्कूल के सामने हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। मध्यमग्राम शहर में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। पुलिस इसकी गहन जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी।”
धमाके के बाद से मध्यमग्राम और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।