ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हज़ारीबाग़ – यूँ तो सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना में समस्त सनातनी अपने स्तर से जुड़े रहते हैं और विभिन्न शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ता है, लेकिन हजारीबाग शहर के पश्चिमी शिवपुरी में एक शिवालय ऐसा भी है जहां भक्त सावन माह में प्रत्येक दिन खीर , फ़ल व मिठाई का भोग लगाते हैं और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकजुट होकर भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन रहते हैं। शिवपुरी के पंचायत भवन के समीप अवस्थित श्री मालकालेश्वर नाथ सार्वजनिक शिव मंदिर का निर्माण सन 30 जून 1995 में हुआ था। यहां के पुरोहित देवशरण पाण्डेय, आनंद पाण्डेय व यहां के यजमान ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रावण मास में प्रतिदिन यहां खीर, फल और मिठाई का भोग लगाया जाता है। प्रतिदिन दो सौ से अधिक श्रद्धालु यहां उपस्थित होकर बाबा भोलेनाथ की आराधना करते हैं और प्रसाद पाते हैं। इस मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार के अलावे वीर बजरंगबली की प्रतिमा और मंदिर विराजमान है और यहां का नज़ारा भक्ति की भक्ति से गुंजायमान होकर सावन के महीने में अलौकिक लगता है। मान्यता है कि यहां शुद्ध मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती है ।
मंदिर के अध्यक्ष संतोष कुमार, मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रताप और मंदिर के कोषाध्यक्ष शशि कुमार भारती सहित मंदिर के सक्रिय सदस्य संजीव कुमार सिन्हा, सुजीत सोनी, टिंकू, अरुण, सुनील चौधरी, रोहित देव, लाली सहित समस्त शिवपुरिवासी अन्य लोग मंदिर प्रबंधन में जुटे रहते हैं और भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *