सिसई (गुमला): जुरा के पास नेशनल हाइवे फोरलेन पर पूर्वाह्न 11 बजे सिसई से रांची जा रहे वेगनआर कार का विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन के साथ जोरदार टक्कर हो गया। जिससे बालाजी ज्वेलर्स थाना रोड सिसई के (53) वर्षीय विजय साहू पिता स्व. रामविलास साहू गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ।जिसमें विजय साहू के माथे पर, दाहिने हाथ और पैर के साथ साथ सीने व कमर के अंदरूनी हिस्से पर चोटे आई है। तत्काल सूचना होने पर परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल सिसई लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।