रांची: खेलगांव इलाके से एक दर्दनाक घटना की खबर आ रही है। जहां सुबह-सुबह अपने छोटे भाई को स्कूटर पर बिठाकर मंदिर पूजा करने जा रही छात्रा को तेज रफ्तार सरला बिरला स्कूल की बस ने अपनी चपेट में ले लिया। धक्का लगता ही छात्र ही स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई और बस ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खास बात यह रही कि वह हेलमेट भी पहनी हुई थी इसके बावजूद बस का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया हेलमेट चूर-चूर हो गया और सर भी बुरी तरह कुच गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इस घटना में संयोग से उसका भाई बाल बाल बच गया क्योंकि धक्का लगता ही वह दूर फेंका गया।
बताया जा रहा है कि मृत छात्रा के पिता का नाम श्याम है, जो लालपुर के डिस्टलरी बाजार में मछली बेचने का काम करते हैं।
थानेदार अभिषेक कुमार के मुताबिक“स्कूटी सवार एक लड़की की सड़क हादसे में मौत हुई है। इसके बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दी। हमने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया है।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।









