---Advertisement---

NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, देवघर का था निवासी

On: June 28, 2024 3:52 AM
---Advertisement---

कोटा/देवघर: राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे देवघर के एक छात्र ने अपने होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ऋषित अग्रवाल (17) के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था और कोटा में रहकर नीट (यूजी) के लिए कोचिंग कर रहा था। वह कोटा के दादाबाड़ी में एक हाॅस्टल में रह रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऋषित पढ़ाई के दबाव के कारण तनाव में था।

गुरुवार दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया। इसके बाद हॉस्टल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो ऋषित फंदे से लटका हुआ था। उसे फंदे से उतार कर एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को शवगृह में रखवाया गया है। परिवार को हादसे की जानकारी दी गई है। उनके आने पर पोस्टमाॅर्टम करवाया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now