रांची: भगवान महावीर मणिपाल अस्पताल, रांची के सीनियर आर्थोपेडिक्स कंसल्टेंट डॉ. राकेश अग्रवाल ने पटना के 32 वर्षीय कुमार विवेक की हिप (कूल्हे) की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की। कुमार विवेक का हिप एक गंभीर सड़क दुर्घटना में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
फ्रैक्चर की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सर्जरी को दो चरणों में पूरा किया। पहले चरण में 3 अगस्त 2025 को इंट्रापेल्विक रूट से सामने की ओर से हिप सॉकेट की मरम्मत और मजबूती की गई। इसके बाद 5 अगस्त 2025 को दूसरे चरण में पोस्टेरियर अप्रोच से पीछे की ओर हिप सॉकेट के पिछले हिस्से और अस्थि ढांचे को ठीक कर जोड़ को पूरी तरह स्थिर किया गया।
सर्जरी के बाद मरीज को बिस्तर पर ही हल्की गतिशीलता शुरू कराई गई, और 9 अगस्त 2025 को उन्हें घर भेज दिया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं और नियमित फिजियोथेरेपी व व्यायाम योजना का पालन कर रहे हैं। अब वे स्वयं खड़े होने और हल्के सहारे से चलने में सक्षम हो गए हैं। उनकी लगातार हो रही प्रगति इस सर्जरी की सफलता को दर्शाती है।
डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा, “यह एक अत्यंत जटिल केस था, जिसमें मरीज का हिप सॉकेट दो हिस्सों में टूटकर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। हमने सॉकेट को मजबूत बनाते हुए हिप की कार्यक्षमता पुनः स्थापित की और भविष्य में किसी जटिलता की स्थिति में हिप रिप्लेसमेंट को सरल बनाने की नींव रखी। हमारा उद्देश्य मरीज को दर्दमुक्त और सक्रिय जीवन देना था।”
कुमार विवेक ने कहा, “मैं भगवान महावीर मणिपाल अस्पताल की पूरी टीम का हृदय से आभारी हूं। दो जटिल सर्जरी के बाद मैं धीरे-धीरे अपनी ताकत वापस पा रहा हूं और अब स्वयं खड़ा हो सकता हूं। डॉक्टर की निरंतर देखरेख और परामर्श मुझे सामान्य जीवन में लौटने का आत्मविश्वास दे रहे हैं।”
रांची: भगवान महावीर मणिपाल अस्पताल में हिप फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन, सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मिला नया जीवन












