अभय मांझी
लातेहार: जिले के करकट NH-39 (डालटनगंज-रांची मुख्य सड़क) पर भारुका पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक (टीवीएस राइडर, संख्या JH19D-4835) के चालक अविनाश कुमार यादव ने बताया कि चलते समय बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा। उन्होंने तुरंत बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
अविनाश कुमार यादव मनिका प्रखंड निवासी हैं और लातेहार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।














