---Advertisement---

गुमला में दो दिवसीय पुस्तक मेला 16 फरवरी से, पसंदीदा पुस्तकें खरीदने का मिलेगा अवसर

On: February 2, 2025 10:51 AM
---Advertisement---

सागर मिश्रा


गुमला: गुमला जिले में  वर्ष 2023 दिसंबर में आयोजित हुए जिला स्तरीय पुस्तक मेले के सफल आयोजन को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में पुनः एक बार गुमला जिले में जिला स्तरीय पुस्तक मेले “गुमला लिटरेचर फेस्टिवल – 2nd”  का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। आगामी 16 एवं 17 फरवरी को झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा।

दो दिवसीय पुस्तक मेले में राष्ट्र एवं राज्य स्तरीय विभिन्न भाषाओं के प्रसिद्ध लेखकों व प्रकाशकों को आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही राज्य के बेहतरीन पुस्तक विक्रेताओं से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु बिरसा मुंडा एग्रोटेक पार्क के स्थान को चयनित किया गया है।

पुस्तक मेले में पुस्तक विक्रेताओं एवं पाठकों के लिए एंट्री निः शुल्क रहेगी। जिले के छात्रों एवम पाठकों के बीच साहित्य में रुचि को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में इस प्रकार के पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।पुस्तक मेले में विभिन्न भाषाओं के साहित्य से जुड़ी पुस्तकों के अतिरिक्त पाठ्य पुस्तकें तथा प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। पुस्तक मेला में आकर पाठक अपने पसंदीदा पुस्तकों को क्रय कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी लेखकों / प्रकाशकों / बुद्धिजीवियों  के बीच थीम बेस्ड पैनल डिस्कशन के आयोजन करने हेतु भी योजना बनाई जा रही है। उक्त से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन की ओर से समय समय पर जारी की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now