रांची :- विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त 2023) के अवसर पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुक्त अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड श्री लोकेश मिश्रा, अपर सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण श्री अजयनाथ झा, निदेशक, जनजातीय शोध संस्थान श्री रणेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री वीरेन्द्र चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संगीता शरण, जिला खेल पदाधिकारी एवं इवंेट मैनेजर उपस्थित थे।
बैठक के दौरान 09-10 अगस्त 2023 को आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रम की रुपरेखा एवं सफल संचालन को लेकर विस्तार से आला अधिकारियोें ने विचार-विमर्श किया। पीपीटी के माध्यम से आयोजन स्थल पर पिछले वर्ष के अनुभवों के साथ और बेहतर तैयारी किस प्रकार हो इस पर मंथन किया गया। पदाधिकारियों द्वारा इवेंट मैनेजर को कई बिन्दुओं पर बेहतर व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया।
बैठक के दौरान विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव में अन्य राज्यों की जनजातीय संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य, इतिहास, कला एवं हुनर, उनकी अलग-अलग आर्थिक क्रिया, खेलकूद आदि क्षेत्र की विशेषताओं के समायोजन पर भी चर्चा की गयी।
गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान 2025 के…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी…
Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश…
मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…